Clixsense से पैसे कैसे कमाए जानिए Clixsense क्या है और Account कैसे बनाये

नमस्कार, पिछली पोस्ट में हम ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए के बारे में जाना था जिसमे हमने Clixsense का भी ज़िक्र किया था इसलिए यहाँ Clixsense क्या है, पर जानकारी हासिल करेंगे और साथ ही Clixsense पर Account बनाना भी सीखेंगे कि कैसे Clixsense से पैसे कमाए

इस डिजिटल युग में ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत आसान है, लोग इंटरनेट से अपने लिए पैसों की बेला तैयार कर रहे है एक ऐसी बेला जिसमे हमेशा पैसे लगे रहते है. अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने का सोच रहे है तो देर मत कीजिये यह वेबसाइट पैसों की Smart जानकारी प्रदान करती है। चलिए, Clixsense से पैसे कमाने के तरीके जानते है।

Clixsense क्या है ?

Clixsense Online पैसे कमाने की वेबसाइट में Top पर गिनी जाती है, इसे सन 2007 में लांच किया गया था जिससे आज दुनिया के 6 मिलियन लोग पैसे कमा रहे है। Friends, यह एक PTC मतलब Paid-to-Click Site है. यह अपने Users को Advertisement देखने के पैसे देती है।

अगर आप ऑनलाइन विज्ञापन देखकर पैसे कमाना चाहते है, तो Clixsense से पैसे कमा सकते है. अनेक Option है जिसमे विज्ञापन देखने के आलावा आप इससे Games खेलकर भी पैसे कमा सकते है, साथ ही Online Survey करके पैसे कमा सकते है। Online Make Money Without investment in hindi.

एक Ads देखने के $0.001 से $0.03 तक मिलते है, अगर आप Survey पूरा करते है तो आप 0.1 डॉलर से लेकर 5 डॉलर तक कमा सकते है। दिन में 30 मिनट काम करके महीने में 10,000 रूपए आसानी से कमा सकते है, आपको पैसा कमाने के लिए Clixsense Account Create करना पड़ेगा और Daily विज्ञापन देखने पड़ेगे।

Clixsense से पैसे कैसे कमाए

क्लिक्ससेंस से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इस पर Account बनाना होगा, तो चलिए एक खाता बनाते है।

  1. Visit Clixsense.com

    विजिट करते ही Sign Up करना होगा

  2. Enter Your First Name

    अपना नाम लिखे

  3. Enter Your Last Name

    अपना सरनेम लिखना होना

  4. Enter Your Email

    अपनी Email भरे जिसका इस्तेमाल आप Sign Up करने के लिए चाहते है

  5. Choose Your Password

    अब एक मजबूत पासवर्ड चुने

  6. Choose Your User Name

    अब एक User name बनाइये जिसे आप Login करते समय Use करेंगे

  7. Click Join Now Button

    Clixsense पर अकाउंट कैसे बनाते है

जैसे ही आप Join Now पर Click करते है आपके Email Id पर Verification Link आएगी, आपको उस Link पर Click करना है जिसके बाद आपका Account Verify हो जायेगा। अब आपके सामने Sign In का Windo Open होगा User Name/Email और Password डालकर Sign In करे।

Clixsense से पैसे कमाने के तरीके

View Ads

इस सेक्शन में आपको तक़रीबन 5 सेकण्ड के विज्ञापन देखने पड़ते है

Survey

यहाँ आपको Survey से कमाने का मौका भी मिलता है, Survey पूरे करने पर $०.5 से लेकर $5 तक मिल सकता है।

Clixgrid

इस सेक्शन में Games खेलकर पैसे कमाते है।

Offers

इस सेक्शन के तहत आपको कुछ Application Download और कुछ Websites पर Signup करने के लिए कहा जाता है और Process पूरा होने के बाद आपको।

Clixsense Affiliate Program

अगर आप अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या किसी भी अन्य व्यक्ति को Clixsense Join कराते है तो आपको कमिशन मिलता है।

इस वीडियो को देखे और Clixsense से Income कैसे होती है जाने-

Clixsense से पैसे कैसे मिलते है ?

Payoneer से payment प्राप्त कर सकते है किसके लिए $20 Minimum Payout rate है या फिर $10 पर भी Payment ले सकते है इसके लिए Skrill का उपयोग करे।

क्या मैं Paypal का इस्तेमाल कर सकता हूँ ?

नहीं, Clixsense Paypal द्वारा Pay नहीं करता है।

क्या क्लिक्ससेंस से Real में पैसे कमा सकते है ?

हाँ, इसमें कोई शक नहीं।

क्या यह काम करने के बाद पैसा देता है ?

हाँ, बिलकुल !

क्या यह इंडिया में पेमेंट करता है ?

हाँ, दुनिया के किसी भी देश में।

क्या मैं एक से ज्यादा खाता बना सकता हूँ ?

नहीं।

निष्कर्ष

यह सबसे Best PTC Sites में से एक है और 2007 से लेकर अब तक लगातार Payment कर रही है अतः आप इस पर भरोसा कर सकते है और ऑनलाइन कमाई शुरू कर सकते है,लेकिन आपको धैर्य रखने की जरुरत होगी। इस आर्टिकल में Clixsense क्या है, Clixsense से पैसे कमाए और Clixsense पर अकाउंट कैसे बनाये बताया गया है हम आशा करते है आपको पूरी जानकारी मिली होगी, अगर आपके दिमाग मे कोई सवाल तो आप Comment द्वारा पूछ सकते है

पैसे कमाने के आसान तरीके

  1. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए
  2. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
  3. फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
  4. Micro Jobs से पैसे कैसे कमाए
  5. गूगल से पैसे कैसे कमाए
  6. Clixsense से पैसे कैसे कमाए
  7. Captcha से पैसे कैसे कमाए
  8. ONLINE SURVEY करके पैसे कैसे कमाए
  9. डोमेन Name ख़रीद और बेचकर पैसे कैसे कमाए
  10. Cuelinks से पैसे कैसे कमाए
  11. वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए
  12. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
  13. Typing Job करके पैसे कैसे कमाए
  14. TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए
  15. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
  16. Meesho से पैसे कैसे कमाए
  17. Blogging से पैसे कैसे कमाए
  18. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment