- LLP यानी Limited Liability Partnership, यह भी व्यवसाय रजिस्ट्रेशन का ही एक लोकप्रिय संरचना हैं क्योंकी इसे अधिक पसंद किया जाता हैं।
- यह भी एक सामान्य पार्टनरशिप ही है लेकिन इसमें Limited Liability की सुविधा मिल जाती हैं। जिससे पार्टनर्स की व्यक्तिगत संपत्ति पर कोई आंच नहीं आती हैं।
- LLP 2008 में Introduce किया गया था इसे Limited Liability Partnership Act 2008 द्वारा नियंत्रित किया जाता हैं।
- पार्टनर्स के बीच LLP Agreement किया जाता है जिसमे Name Detail, Business Details, Each Partner Detail with Nominee, Profit & Loss Sharing Ratio, Retirement Process आदि शामिल हैं।
- एक LLP में कम से कम 2 Partners होने चाहिए तथा अधिकतम की कोई सीमा नहीं हैं।
- व्यवसाय के पार्टनर भारत के निवासी होने चाहिए तथा Minimum Capital कि भी जरूरत नहीं होती। LLP में नामित भागीदारों का चयन किया जाता है जो तमाम दैनिक प्रबंधन, व्यापार की निगरानी, वार्षिक रिटर्न फाइल और विभिन्न सरकारी अधिकारियों के साथ अनुपालन के लिए। LLP एक Separte Legal Entity होती हैं।
- प्राइवेट लिमिटेड। कंपनी की तुलना में कम Legal Compliance का पालन करना पड़ता हैं।
- LLP बनाना और इसे बंद करना दोनों की प्रक्रिया बहुत आसान हैं। LLP का Accounts Audit करवाने की जरुरत नहीं होती है जब तक वह 25 रुपए का योगदान या उसका Turnover 40 लाख रूपए से अधिक ना हो जाएं।
- कोइ भी VC Finding के लिए VC को लालू मै भागीदार बनना होगा। कोइ भी Legal Compliance को पूरा न करपाने में High Penalties लगाई जाती हैं।
हमसे संपर्क करें
- LLP में अपने बिजनेस का पंजीकरण करवाने के लिए हमें संपर्क करें, हमारी एक्सपर्ट टीम आपको Company Setup करके देगी।
- सबसे पहले हमे संपर्क करें कि आपका व्यवसाय क्या हैं?
- फ़िर हमारी टीम आपको सलाह प्रदान करेगी।
- फ़िर हमे आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें।
- कुछ दिन में ही आपका Company Setup कर दिया जायेगा।
- आपको समस्त Registration Number और Document दिया जायेगा।
- फ़िर आप अपना बिजनेस सफलतापूर्वक संचालित कर सकते है।
- Business में किसी भी सेवा के लिए आप हमें दोबारा याद कर सकेंगे।
जिस्ट्रेशन के बाद आपको क्या क्या मिलेगा?
- Registering a LLP with Ministry of Corporate Affairs.
- LLPIN
- PAN
- TAN
- MCA PROCESSING
- FILIP
- Allotment of 2 DPIN & GST Registration.
आवश्यक डॉक्यूमेंट
- Two Color Photographs of Promoters/Individuals/
- Company/ Director
- PAN Card of each Shareholders and directors
- Identity Proof (Voter ID / Driving License/ Passport)
- Address Proof (Bank Statement / Electricity, Mobile,
- Telephone Bill)
- Proof of Registered Office
- Utility Bill as proof must be Latest
LLP Registration रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निचे दिये गूगल फॉर्म में जानकारी भरें, ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें और फीस की जानकारी दी जाएगी।