नमस्ते हम आपको Kredivo Loan App के बारे में जानकारी दे रहे है जिसमे हम आपको यह भी बता रहे है कि Kredivo Loan Kaise Le ? एमआई क्रेडिट लोन कितना मिल सकता है ? कितना Interest Rate लगता है ? इत्यादि की Full Details.
दोस्तों पैसा की जरुरत किसे नहीं होती है भारत का हर व्यक्ति पैसे कमाने में लगा हुआ है चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन ऊपर से बेरोजगारी भी इतनी गहरी मात्रा में बनी हुई है जिसके चलते अनेक लोग पैसे की कमी के कारण अपने कार्य पूरे नहीं कर पाते है फिर उन्हें एक बेस्ट पर्सनल लोन देने वाली कंपनी की तलाश रहती है इसलिए हम आपकी हेल्प के लिए यहां Kredivo Loan App की जानकारी दे रहे है।
क्रेडिवो best Google play apps 2017 के अनुसार एक Award Winning App रहा है।
ऐप के अंदर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 5 मिनट में हो जाता है एवं लोन का अप्रूवल कुछ ही घंटों में पूरा हो जाता है।
तो आइये जानते है कि Kredivo Loan App क्या है और इससे लोन कैसे लाया जाता है ?
Kredivo Loan App क्या है ?
Kredivo एक लोन प्रदान करने वाली कंपनी है जिसे 9 नवंबर 2021 को PT FinAccel Finance Indonesia द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था। और अब तक क्रेडीवो ऐप को एक करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं साथ ही साथ 17 लाख से ज्यादा लोगों ने इस ऐप को रेटिंग एवं रिव्यू प्रदान किए हैं।
Kredivo app एक ऑनलाइन क्रेडिट लाइन की सुविधा प्रदान करने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है जो क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ पर्सनल लोन भी बिना किस्त के प्रदान करता है।
Kredivo Loan App Details
Kredivo Loan Review में हम देखेंगे कि कितने समय के लिए कितना लोन और किस Interest Rate पर लोन मिलेगा। साथ ही जानिये कि लोन लेने के लिए किन Documents और कितनी फीस एवं चार्जेज देने पड़ते है।
Kredivo Loan कितना मिलता है
Kredivo लोन ऐप के माध्यम से आप 1000/- रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है।
Kredivo Loan कितने समय के मिलता है
Kredivo Loan App पर आपको लोन चुकाने के लिए 91 दिनों से लेकर 12 महीनें तक की अवधि मिल जाती है।
Kredivo Loan Loan Interest Rate कितना है
किसी भी लोन लेने के लिए ब्याज दर एवं प्रोसेसिंग फीस बहुत अधिक महत्वपूर्ण होती है क्योकि इसी के माध्यम से आपको पता चल सकता है कि लोन आपके लिए कितना सस्ता है या नहीं।
लोन ऐप आपको 20% वार्षिक दर से इंटरेस्ट रेट लेता है लेकिन अधिकतम 35% ब्याज जाता है।
इंटरेस्ट रेट आवेदक के सिविल स्कोर, इनकम आदि पर भी निर्भर करता है।
ऋण उत्पाद: अभी खरीदें बाद में भुगतान करें और 3, 6, 12-महीने की किस्त
Kredivo Loan Fees & Charges
यहां आपको लोन अमाउंट के ऊपर 5% – 20% Processing Fee लगती है इसके आलावा किसी भी अन्य तरह का चार्ज या फीस नहीं लगती है।
– उदाहरण: यदि आप Rp1,000,000 के लेन-देन का भुगतान करने के लिए 12-महीने की किस्त चुनते हैं तो क्रेडिटो प्रति माह 2.6% की ब्याज दर लेता है। प्रति माह भुगतान की जाने वाली राशि 109,340 रुपये है और एक वर्ष के बाद कुल भुगतान 1,312,080 रुपये है
Kredivo Loan Eligibility
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए।
- निवास एवं पहचान का कोई वैध दस्तावेज।
- बैंक स्टेटमेंट।
- अच्छा क्रेडिट स्कोर।
Kredivo Personal Loan के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- Pan card
- आधार कार्ड
Kredivo Loan Kaise Le
- सबसे पहले प्ले स्टोर से Kredivo App डाउनलोड कीजिये।
- फिर अपने Account से लॉगिन कीजिये।
- जरुरी दस्तावेज अपलोड कीजिये।
- डाक्यूमेंट्स और अपने क्रेडिट स्कोर की जाँच कीजिये।
- कंपनी इन्हे वेरीफाई करती है और फिर आपको लोन ऑफर कर दिए जाते है।
- लोन ऑफर सेलेक्ट करे
- बैंक डिटेल्स अपडेट कीजिये।
- वेरिफिकेशन के बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
Kredivo Loan Customer Care Number
कस्टमर सपोर्ट नंबर : 0807-1-573348 पर कॉल करें
Customer Care Email: support@kredivo.com
Business address: Dipo Tower Level 3 Unit A-B, Jalan Jenderal Gatot Subroto No. Kav. 51-52, RW.7, Kota Jakarta Pusat, Daerah Khusus Ibukota Jakarta 10260
Operations address: Rukan Permata Senayan E52-55, Jl. Tentara Pelajar No. 21, Grogol Utara, Kebayoran Lama, Jakarta 12210
यहां आपको Kredivo Loan App की पूरी जानकारी प्रदान की है, यदि आपको Kredivo Loan Kaise Le से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर सकते है।