Keva Business Plan: इस पोस्ट में हम एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के Business Plan और उसके Profile, Certificate, Products आदि की महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करने जा रहे है।
यह एक Indian MLM Company में से एक है। जिसका नाम Keva Industries है। जो Keva Kaipo Industries Pvt Ltd नाम से पंजीकृत है।
हमने पिछली पोस्ट में Safir Zeniq Coin, Mi Lifestyle Business, और Asclepius Wellness जैसी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बारे में चर्चा की थी।
आज हम Keva Company की पूरी जानकारी देंगे। Keva को हिंदी में ‘केवा‘ भी कहा जाता है।
तो चलिए जानते है,
- Keva Industries क्या है?
- Products
- Keva Business Plan
Keva Industries In Hindi
केवा इंडस्ट्रीज डायरेक्ट सेलिंग प्लान के माध्यम से एक अवसर प्रदान करता है। जिसमे लोग जुड़कर अपने सपनों के प्रति बेहतर कार्य कर उन्हें पूरा करने में आगे बढ़ सकते है। केवा के पास विस्तृत Range Of Products उपलब्ध है।
Director – Karan Goyal व Madan Lal
Registered Office Address – PLOT 18-19, SAHNEWAL DEHLON ROAD, VILLAGE TIBBA LUDHIANA Ludhiana-141120 Punjab.
Website – https://www.kevaind.org
Email ID – support@kevaindia.org
Contact Number – +91 -161 5207000
Date Of Incorporation – 04-Apr-2020
CIN – U24230PB2020PTC050997
Keva Industries क्या है?
Keva एक भारतीय MLM कंपनी है। इस Company की शुरुआत सन 2009 में लुधियाना में हुई थी। Keva के फाउंडर ‘कारन गोयल’ है।
केवा एक Product Based MLM Company है। जो अनेक प्रकार के प्रोडक्ट्स पर डील करती है। जिसमे हेल्थ एवं नूट्रिशन के उत्पाद अधिक मात्रा में देखने को मिलते है।
केवा इंडस्ट्रीज से जुड़कर कोई भी Products को DP Rate यानी Distributor Price पर खरीद सकता है। और अपने नेटवर्क में मेंबर जोड़कर इनकम प्लान के तहत कमीशन कमा सकता है।
यह भी पढ़े – Highrich Business Plan
Keva Industries Profile
केवा काइपो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एक ISO 9001-2015 प्रमाणित कंपनी है जो भारत में हेल्थकेयर क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद ब्रांड नाम और एक समूह के रूप में स्थित है, जो एक प्रमुख नेटवर्क पदचिह्न के साथ उभरती हुई प्राकृतिक हेल्थकेयर कंपनी में से एक के रूप में है।
Keva Company CEO
केवा के सीईओ डॉ. करन गोयल है।
Keva Company Certificate
Keva Legal Document
केवा कंपनी के पास अनेक लीगल दस्तावेज उपलब्ध हो जिन्हे इनकी वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है लेकिन उनकी लिस्ट हमने निचे उपलब्ध की है जो कि निम्न है।
- Legal Metrology Certificate
- GST Certificate
- PAN No.
- CERTIFICATE OF INCORPORATION
- Self Declaration Notarized by Ahmedabad court
- Self Declaration Notarized by Raipur court
- Self Declaration Notarized by Mumbai court
- Self Declaration Notarized by Jabalpur court
- Self Declaration Notarized by Guwahati court
- Self Declaration Notarized by Kochi court
- Self Declaration Notarized by Bangalore Court
- Self Declaration Notarized by Chennai Court
- Self Declaration Notarized from Lucknow, (U.P
- Self Declaration Notarized from Kolkata (W.B)
- Self Declaration Notarized from Jaipur, Rajsthan
- NOC (No Objection Certificate) from Kerala Govt. for Direct Selling
- Sale License for Food Supplement from Govt. of India
- TIN copy
- TAN copy
- Letter of Registration & Vat Copy
- Confirmation Letter from Ayush Deptt, India
- Self Declaration Notarized by Patna Court
- Self Declaration Notarized by Hyderabad Court
- Self Declaration Notarized by Ranchi Court
- Self Declaration Notarized from Delhi
- Self Declaration notarized from Ludhiana, Punjab
- verified from Oath Commissioner Sikkim High court
- Self Declaration Notarized From Ernakulam, Kerala
- Self Declaration Notarized from Dimapur, Nagaland
- Acceptance Letter from Ministry of Consumer Affairs
- Self Declaration Notarized from Cuttack, Odisha
- Self Declaration Notarized from Shillong Jurisdiction
- self Declaration Notarized from Govt of India
- Self Declaration Notarized from Agartala, Tripura
- Self Declaration notarized from Coimbatore, Tamil Nadu
- Self Declaration Notarized from Allahabad
- Product Liability Insurance Certificate from Bharti Axa Limited
- Self Declaration Notarized From J & K
- Self Declaration Notarized From Bhubaneswar
Kaipo Brand
- Cosmetic Brand
- Dietary Supplement
- Edible Food Category
- HALAL
- Who GMP
- 22000:2005 Certificate
- HACCP
- FSSAI Lic
- Global Gap
- IRA – IDSA
- Organic
- USFDA
- Environmental Management System
- ISO 9001-2015
- OHSAS
- Kosher Certificate
Keva Industries Products
;भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अनुसार, किसी एमएलएम कंपनी के पास किसी न किसी तरह के प्रोडक्ट या सर्विस होनी चाहिए।
वह प्रोडक्ट या सर्विस खुद की मैन्युफैक्चरिंग या अन्य हो सकते है। Keva Industries Products के पास अपने खुद के Manufacturing Products है।
Read: Keva Industries Products Price List
keva joining package : Keva Company में Joining करने के लिए आपको इनमे से किसी भी Product Package को Purchase करना पड़ता है। यहां दो प्रकार के पैकेज है पहला 2999 रुपये एवं दूसरा 4999 रुपये का पैकेज है। पहले पैकेज पर 300/- रुपये और दुसरे पैकेज 500/- रुपये प्रति Pair Matching Income मिलता है।
कंपनी अपने सभी Products List पर अपने Distributors के लिए Best Price तथा 30 Daysकी Return policy रखती है जिसके तहत कोई Member प्रोडक्ट को वापिस कर सकता है प्रोडक्ट पर कोई वापसी निति नहीं है।
यह भी पढ़े – Dewsoft Overseas की पूरी जानकारी
Keva Wellness Products
केवा की Wellness Products में अनेक प्रकार के Powder, Drops, Tea, Capsule और Tablets शामिल है जैसे-
- ALFALFA
- CHOCOLATE PROTEIN POWDER
- HIGH PROTEIN FORMULA
- KEVA DOUBLE STEM CELL POWDER
- KEVA MEAL REPLACEMENT POWDER
- KEVA ACIDITY CARE DROPS
- KEVA TRIPLE STEM CELL DROPS
- GREEN TEA WITH TULSI
- ANTI DIABETIC JUICE
- KEVA ALOEVERA GEL
- etc.
KEVA HOME CARE PRODUCTS
केवा कंपनी ने अनेक Home Care Products का निर्माण किया है जिनमे कुछ नाम निम्न है-
- BATHROOM AND TILE CLEANER
- KAIPO DETERGENT POWDER
- KEVA DISH LIQUID
- TOILET CLEANER
- LIQUID FABRIC DETERGENT
- MOSQUITO REPELLENT PATCH
- TOILET SEAT SANITIZER SPRAY
- etc.
KEVA HERBAL PRODUCTS
- B-COMPLETE SYRUP
- DARD RELIEF SYRUP
- FEVER CARE SYRUP
- GOLD TULSI DROPS
- HALDI DROPS
- GLUCO CARE
- KEVA PILES AID
- KEVA ANTI PAIN OIL
- etc
KEVA AGRICULTURE PRODUCTS
खेती के लिए कंपनी ने बहुत से उत्पाद का निर्माण किया है जिनमे से कुछ निम्न है-
- AGRO 80 PLUS
- AGRO HUMIC EXTRAXT
- AGRO 90 PLUS
- KEVA AGRO BOOSTER
- POWER PLANT GROWTH REGULATORY
- etc.
KEVA PERSONAL CARE PRODUCTS
- BRIDAL GOLD ROSE SCRUB
- LEMON & HONEY SCRUB
- ACTIVATED CHARCOAL FACE WASH
- DAILY CARE SHAMPOO
- 11 IN 1 HAIR NUTRITIVE OIL
- AVOCADO SOAP
- KEVA SANDAL SOAP
- FRUIT CREAM
- KEVA TURMERIC ANTI SEPTIC CREAM
- etc.
KEVA FOOD PRODUCTS
- BLACK PAPPER (KALI MIRCH POWDER)
- CHILLI MIRCH POWDER
- CORIANDER DHANIA POWDER
- CUMIN JEERA POWDER
- KAIPO BADAAM KHEER
- KAIPO COFFEE
- etc.
KEVA HEALTH AND FITNESS EQUIPMENTS
- BMI MACHINE
- KEVA ALKALINE WATER PURIFIER 18LTR
- KEVA BRAIN MASSAGER
- KEVA FRUIT AND VEGETABLE CLEANER
- DETOX FOOT SPA MACHINE
KEVA ENERGY PRODUCTS
एनर्जी प्रोडक्ट का नाम है जो बहुत उपयोगी भी है – KEVA BIO ENERGY CARD.
Keva Industries Business Plan in Hindi
केवा इंडस्ट्रीज ने अपनी Distributor के लिए शानदार बिज़नेस प्लान Design किया है जिनकी पूरी निम्न है-
Keva में इनकम करने के लिए 2 प्रकार से की जा सकती है-
- Package Income
- Repurchase Income
तो चलिए जानते हैं कि Keva Income Plan क्या है?
यह भी पढ़े – Asclepius Wellness Income Plan
Package Income
पैकेज इनकम को 4 भागों में बांटा गया है।
Pair Matching Income
सबसे पहले इस इनकम को समझते है। जब आप दो व्यक्ति A और B को क्रमशः Left एवं Right लेग में जोड़ते है तथा A भी अपने नीचे एक व्यक्ति C को Left या Right Leg में Joining करवा देता है तो आपका 2:1 का Pair Matching होता है। जब भी आपका पेअर मैचिंग होगा तब आपको यह इनकम मिलता है।
एक पेअर बनने पर आपको पैकेज अनुसार, Rs.300/- या Rs.500/- Income मिलता है। इसी तरह आप जितने पेअर मैच अपनीउ डाउनलाइन में करते जायेगे तब-तब आपको प्रति पेअर मैचिंग बोनस मिलता रहेगा।
Leadership Bonus
लीडरशिप बोनस प्राप्त करने के लिए आपको अपने नीचे निश्चित संख्या में Pair Matching होते है। पहला Leadership Income के लिए आपको 250 पेअर मैच करने होंगे। जिसके लिए आपको अगले 6 महीने तक Rs.1250/- प्रति माह बोनस मिलेगा। और आपको Bronze Level दिया जाता है।
Level | Total Pair | 6 Month Pay |
Bronze | 250 | 1250 Rs. Per Month |
Silver | 500 | 2250 Rs. Per Month |
Gold | 1000 | 3250 Rs. Per Month |
Diamond | 2000 | 6000 Rs. Per Month |
D Diamond | 5000 | 10000 Rs. Per Month |
Foreign Trip Bonus
यह इनकम भी पेअर मैचिंग के आधार पर हासिल की जा सकती है। अगर कोई व्यक्ति Joining Date से 100 दिन के भीतर 100 पेअर अपने नीचे मैच करता है तो उसको विदेश यात्रा का लाभ प्राप्त होगा। यह यात्रा 5 दिन एवं 4 रात के लिए होती है।
Special Lifetime Rewards
कंपनी कुछ रिवॉर्ड बनाये है जो कुछ टारगेट को पूरा करने पर मिलते है।
- First 50 Pairs = Basic Mobile Or Rs.1400/-
- Next 100 Pairs = Digi Camera Or Rs.3000/-
- Next 200 Pairs = Mini Laptop Or Rs.12500/-
- Next 400 Pairs = Motor Bike Or Rs.40,000/-
- Next 1000 Pairs = 24 Caret Gold Or Rs.1 Lac.
- Next 2000 Pairs = Maruti Alto Or Rs.2.25 Lac
- Next 4000 Pairs = Flat Or Rs.5 Lac
- Next 10000 Pairs = Rs.12 Lac (100000 P.M.)
Repurchase Income
रीपरचेस इनकम को 3 अलग-अलग भागों में बांटा गया है। यह वह इनकम है जो Joining करने के बाद दोबारा खरीदी की जाती है उस पर मिलती है।
Retail Profit
रिटेल प्रॉफिट वह इनकम या बचत होती है जो MRP-DP = Retail Profit कहलाती है। केवा में यह 100% है यानी अगर आपने कोई साबुन ख़रीदा तो keva company एक साबुन Free देती है। यानी एक प्रोडक्ट के साथ वही प्रोडक्ट फ्री।
Team Performance Bonus
Keva Income Plan में यह बोनस BP के आधार पर दिया जाता है जहां 1 BP = Rs.1/- होता है। इसे 2 भागों में बांटा गया है।
- Self Bonus
- Team Bonus
Self Bonus अंतर्गत आपकी खरीदी पर मिले BP पर आपको कुछ लाभ मिलता है, तो वह Team Bonus के अंतर्गत आपकी Downline को जो BP मिले है उस पर कुछ फायदे मिलता है।
टीम बोनस इस फार्मूला के अनुसार मिलता है-
Team Bonus = Your Profit Level – Downline Profit Level
3. Royalty and Club Income
यह इनकम कंपनी में उन लोगों को मिलती है जिनकी एक लेग में या सभी लेग में 10,000 BP पूरे हो चुके है। Keva Industries Turnover के Profit में से 8% सभी Club या Royalty Achiever में बाँट देती है।
ठीक इसी तरह कंपनी ने कुछ Fund Income भी बनाये है जिन्हे Company के Profit का % निकालकर दिया जाता है। Car Fund, House Fund इत्यादि।
केवा बिज़नेस प्लान की बारीकियों को ठंग से समझने के लिए देखे यह वीडियो।
https://www.youtube.com/watch?v=Khewgl3JXdI
Keva Industries FAQ’s
चूँकि केवा इंडस्ट्रीज एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो बड़े स्तर पर कार्य कर रही इसलिए कुछ सामान्य Question and Answer जो किसी भी Leader के दिमाग में आ सकते है।
India में Keva Industries की Rank कितनी है?
वैसे तो इसका जबाब सीधे तौर पर नहीं दिया जा सकता है लेकिन India Direct Selling Companies List में इसका केवा इंडस्ट्रीज का नाम 87 नंबर पर आता है।
Keva Industries Products Price List कैसे Download करें?
वैसे तो केवा की प्रोडक्ट प्राइस लिस्ट पीडीएफ कंपनी के Distributors के पास होती ही है या फिर आप Official Website से भी इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Keva Industries Distributor Login
जब आप कंपनी में Register करके Member यानी Distributor बनते है तब आपको एक User ID एवं Password प्राप्त होता है जिसकी मदद से आप कंपनी की आधारिक वेबसाइट पर Login कर सकते है।
इसके आलावा कंपनी अपने हर एक डिस्ट्रीब्यूटर को keva identity card भी प्रदान करती है।
यह भी पढ़े –
- एमएलएम प्लान के प्रकार
- नेटवर्क मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है
- नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत कब और कैसे हुई?
अंत में उम्मीद करते है कि आपको Keva Industries की पूरी जानकारी जैसे Products List, Company Profile, Legal Document, Certificate, तथा केवा इंडस्ट्रीज बिज़नेस प्लान समझ आया होगा।
इस Keva Business Plan | केवा बिजनेस प्लान को अपनी टीम मेंबर या Prospect के साथ Share अवश्य ही करें।