मध्य प्रदेश बिजली बिल माफी योजना

मध्यप्रदेश बिजली बिल माफ़ योजना के अंतर्गत ऐसी फॅमिली ी जिनका बिजली बिल अभी तक बकाया है उसे माफ़ किया जायेगा और फिर आगे जब माफ़ हो जायेगा तब फिर नए महीने का जो बिल आएगा उसमे सिर्फ 200 रुपये ही देने होंगे यानी अगर आपका बिजली बिल 200 रुपये से कम आता है तो आपको उसका भुगतान करना होगा परन्तु अगर 200 से अधिक आता है तो आपको सिर्फ 200 रुपये ही देने है मतलब अगर 200 से अधिक आया तो भुगतान तो पूरा करना है परन्तु उसमे से 200 रुपये काटकर सरकार वाकी के ापक खाते में सब्सिटी के तौर पर वापिस कर देगी।

शर्ते-
1. आप 1 हजार वाट से कम खर्च करते हो।
2. आपके पास एक टीवी, फैन, बल्ब हो सकते है लें इससे ज्यादा नहीं कोई मशीने कंप्यूटर, चक्की इत्यादि।
3. लाभ लेने हेतु मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के लिए पंजीकरण  जरुरी है।
4. लाभ-आप से सिर्फ 200 रुपये का ही बिजली बिल लिया जायेगा।
5. गरीब लोगो को फ्री में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन दिए जायेगे।
6. जरुरी दस्तावेज-श्रमिक आवेदन सह प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर आधार कार्ड की फोटोकॉपी बिजली ऑफिस में जमा करे।

योजना के लिए पंजीकरण करवाना होगा जिसके लिए जगह जगह कैंप लगाए जायेगे।

Leave a Comment