गूगल से पैसे कैसे कमाए | Google से पैसे कमाने के टॉप 5 तरीके

इस इंटरनेट युग में घर बैठे पैसे कमाने के तरीके अनेक है उन्ही मे से गूगल से पैसे कमाने का तरीका भी एक है इसलिए इस पोस्ट में Google Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी देने वाले है Google Company स्थापना से लेकर आज तक सभी सेवाए Free में देती आई है।

स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, नौकरी पेशा व्यक्ति या अन्य गूगल से पैसे कमा सकता है Google ऑनलाइन पैसे कमाने का एक आसान तरीका है, चूकि Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है और यह वर्तमान में Gmail, Keyword Planner, Youtube, Admob, एडसेंस जैसी अनेक सुविधा प्रदान करता है।

चलिए जानते है कि गूगल से पैसे कैसे कमाते हैं।

गूगल से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में 70% लोग गूगल का ही इस्तेमाल करते है अगर बात करे कमाई की यानी Google कितने पैसे कमाता है तो इसका जबाब है लाखों प्रति मिनट ! गूगल अपने Users को पैसे कमाने के तरीके की भरमार पेशकश करता है यानी Google se Paise Kamane Ke Tarike अनेक है।

गूगल से पैसे कमाने के तरीके

  1. Google Adsense
  2. Google Blogger
  3. Google Admob
  4. Youtube
  5. Google Opinion Rewards

गूगल एडसेंस

यदि आप एक लिखते है या आपके पास कोई वेबसाइट है तो आप गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है, यह एक विज्ञापन नेटवर्क है जो की गूगल कंपनी के द्वारा ही संचालित किया जाता है, इसके बारे में हमने पहले से एक पोस्ट में गहराई से जानकारी दी है

अधिक पढ़े : Google Adsense क्या है 2 मिनट में समझे With Examples

गूगल ब्लॉगर

ब्लॉगर गूगल की ऐसी सेवा है जिसके माध्यम से आप एक ब्लॉग बना सकतेहै और उसे गूगल एडसेंस से कनेक्ट करके पैसे कमा सकते है, ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना बिलकुल मुफ्त है।

ब्लॉगर से पैसे कमाने की प्रक्रिया :

  1. Blogger.com पर Visit करे।
  2. जीमेल आईडी से लॉगिन करे।
  3. Create New Blog पर क्लिक करे
  4. अपने ब्लॉग का नाम और यूआरएल एड्रेस सेट करे।
  5. अब आपका ब्लॉग बन चूका है।
  6. 20-25 पोस्ट लिखिए जो आपकी खुद की होनी चाहिए।
  7. जरुरी पेज भी बनाइये जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy.
  8. Adsense के लिए आवेदन कीजिये।
  9. आवेदन स्वीकार होने के बाद आपके ब्लॉग पर विज्ञापन आने शुरू हो जायेगे।
  10. जिसके बाद आपकी आमदनी होगी यदि आपके पोस्ट लोग पढ़ते है।

यह प्रकिया ब्लॉग्गिंग कहलाती है जिसके बारे में हमें एक पोस्ट लिखा हुआ है जिसमे blogging से पैसे कमाने की पूरी जानकारी शामिल है।

अधिक पढ़े: ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी

एडमॉब

ADmob गूगल का ही एक Product है जिसमे माध्यम से Application Creators अपने App से पैसे कमा सकते है, चुकि aDmob Mobile advertising network है।

यदि आप Mobile App बनाते है या बनाने की सोच रहे है तो आप Admob के इस्तेमाल से अपने app से पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब

मैं यह नहीं मान सकता की आप यूट्यूब का इस्तेमाल नहीं करते हो, बेशक आप दिन में कई बार यूट्यूब उपयोग करते होंगे, यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार जरिया बन चुका है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में हमने पहले से एक आर्टिकल लिखा हुआ है जिसमे पूरी जानकारी दी गई है।

अधिक पढ़े: यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स

यह एक Mobile Application है जिसे Google Opinion Team द्वारा बनाया गया है इसे आपको -play store से install करना होगा जिसके बाद आपको हर सप्ताह कुछ सर्वे दिए जायेगे गूगल की तरफ से जिनके उत्तर देकर आप Rs. 35/- तक प्राप्त कर सकते है।

सर्वे सवाल जैसे: कोनसा लोगो सबसे अच्छा है ?, कोनसा विज्ञापन अच्छा है ? , अगली बार आप यात्रा करने कहा जाने वाले है ? इत्यादि !

अधिक पढ़े: गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से पैसे कैसे कमाए

आख़िरकार

आपने Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सभी तरीके की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है यदि आप गूगल से पैसे कमाने के लिए वास्तव में रूचि रखते है तो आपके लिए यह शानदार अवसर है, गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते है हिंदी में आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये शेयर करना न भूले।

पैसे कमाने के आसान तरीके

  1. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए
  2. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
  3. फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
  4. Micro Jobs से पैसे कैसे कमाए
  5. गूगल से पैसे कैसे कमाए
  6. Clixsense से पैसे कैसे कमाए
  7. Captcha से पैसे कैसे कमाए
  8. ONLINE SURVEY करके पैसे कैसे कमाए
  9. डोमेन Name ख़रीद और बेचकर पैसे कैसे कमाए
  10. Cuelinks से पैसे कैसे कमाए
  11. वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए
  12. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
  13. Typing Job करके पैसे कैसे कमाए
  14. TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए
  15. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
  16. Meesho से पैसे कैसे कमाए
  17. Blogging से पैसे कैसे कमाए
  18. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

2 thoughts on “गूगल से पैसे कैसे कमाए | Google से पैसे कमाने के टॉप 5 तरीके”

Leave a Comment