Mp Education Portal से E-Service Book Online कैसे निकाले ? इसकी जानकारी यहाँ दी जा रही है जिससे अध्यापक ई सर्विस बुक pdf आसानी से डाउनलोड, प्रिंट या देख सकते है। ई सेवा पुस्तिका कर्मचारी के दस्तावेजों का एक समूह है जिसमे पद का नाम, कार्यालय, योग्यताये, अनुभव यदि हो तो, विशेष अधिभार इत्यादि चीज़े शामिल होती है।
e service book देखना है इसके लिए अपने Education Portal Unique Id और Password पास रखे क्योंकि इनके इस्तेमाल से ही ई सर्विस बुक Online निकाल सकते है। यदि आपका पासवर्ड गुम हो गया है तो हमारी यह पोस्ट पढ़े : Education Portal पर Password Change कैसे करे, हिंदी में जाने नई प्रक्रिया
Education Portal से e Service book निकालने की Online प्रक्रिया
1 . यहाँ क्लिक करे और एजुकेशन पोर्टल के लॉगिन पेज पर जाये।
2 . यूनिक आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करे।
3 . Login होने के बाद आप अपने Education Portal My Home Page पर पहुंच जायेगे जिसके बाद आपको विंडो को निचे की ओर स्क्रॉल करना है और ” ऑनलाइन सुविधाएं ” का विकल्प खोजना है जिसके अंदर ” ई सेवा पुस्तिका ” पर क्लिक करना होगा।
चित्र अनुसार,
4 . अब online service book management system वाला पेज open होगा जहा ” View e Service Book ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। चित्र में देखे,
5 . बधाई हो ! आपने अपनी ई सर्विस बुक निकाल ली है अब आप चाहे तो ” Print Service Book ” के option पर क्लिक करके Printout भी निकाल सकते है या Save भी कर सकते है।
तो देखा कितना आसान था online e service book प्रिंट करना या निकालना।
आख़िरकार
Education Portal से E-Service Book कैसे निकाले – ई सेवा पुस्तिका pdf भी निकालना आप सीख गए, जानकारी को शेयर अवश्य करे, इस वेबसाइट पर एजुकेशन पोर्टल से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। किसी भी प्रकार के सवाल या फीडबैक हेतु कमेंट में लिखे।