नमस्कार आज हम आपको बताने जा रहे हैं Early Salary Loan App के बारे में और यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे कि Early Salary Loan App Se Kaise Milta Hai और आप Early Salary Loan App से लोन कैसे ले सकते हैं फोन पर से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगता है और आपको कितने रुपए का लोन मिल सकता है इसकी पूरी जानकारी के लिए आखिरी तक पढ़ते रहिए।अगर आप भी ऐसे किसी उद्देश्य के लिए लोन लेना चाहते हैं तो यहां Early Salary Loan App Review की पूरी जानकारी है।
Early Salary Loan App क्या है?
Early salary loan app एक ऑनलाइन लोन देने वाली ऐप का नाम है, जहां से भारत का कोई भी व्यक्ति ₹500000 तक का लोन ले सकता है दोस्तों इस ऐप की शुरुआत 22 फरवरी 2016 को हुई थी और इस ऐप को अब तक प्ले स्टोर पर पचास लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
Early Salary Loan App से कितने प्रकार का लोन ले सकते है ?
- Education Loan
- Travel Loan
- Shopping Loan
- Used Car Loan
- Bike Loan
- Smart Tv Loan
- Kitchen Loan
- etc.
Early Salary App Instant Loan कितना मिलेगा ?
इस ऐप के माध्यम से आप ₹8000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं।
Early Salary Loan Interest Rate कितना लगता है ?
- 90 से 730 दिनों तक चुकौती की लचीली अवधि।
- 10,000 रुपये के लिए सस्ती ब्याज दरें 9 रुपये / दिन जितनी कम हैं।
- कोई पूर्व भुगतान और फोरक्लोज़र शुल्क नहीं लगाया गया।
- पैसे की आवश्यकता के संबंध में कोई प्रश्न नहीं पूछा जाता है और इसके उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है।
Early Salary से लोन लेने पर कौन कौन से दस्तावेज लगते है ?
- आईडी प्रूफ
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- 3 महीने की वेतन पर्ची (सभी के लिए अनिवार्य नहीं)
Early Salary Loan Eligibility क्या है ?
- एक वेतनभोगी-कर्मचारी होना चाहिए, जिसका वेतन ₹ 18,000 (मेट्रो शहर) और 15,000 (गैर-महानगरों) के लिए हो
- 21 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम आयु का होना चाहिए
- भारत का निवासी होना चाहिए
Early Salary Loan App से लोन कैसे लें ?
- Early Salary Loan App Download करके Sign Up कीजिये।
- Important Documents Upload कीजिये।
- Loan Approve होने पर आपको मिल जायेगा।
दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है अगर आपको Early Salary Loan App से संबंधित है अधिक जानकारी या किसी भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में लिख सकते हैं।