Tik Tok से वीडियो डाउनलोड कैसे करे यह सवाल टिक टोक चलाने वाले सभी लोगो के दिमाग में जरूर आता होगा इसलिए इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे Tik Tok वीडियो डाउनलोड करते है।
Tik Tok App ने PlayStore और App Store पर बहुत खिताब जीते है भारत के पड़ोसी देश चीन की कंपनी ने इसे बनाया है 500,000,000+ Downloads के साथ धूम मचा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं कि लोग tik tok क्यों पसंद करते है ? Funny App होने के कारण यह लोगो को हँसाता है और कभी कभी इमोशनल भी करता है लेकिन बहुत से व्यक्ति इन Videos को Save करना चाहते है ताकि वे कभी कभी उन वीडियो को देख सके।
इसका पुराना नाम musically था इससे तो लोग वीडियो सेव कर लेते थे परन्तु अब यह टिकटोक ऐप में बदल गया है, टिकटोक से Video Download करते है तो उसमे watermark आ जाता है इसलिए यहाँ हम बता रहे है कि टिक टॉक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे ? Without Watermark और With Watermark.
Tik Tok App से वीडियो डाउनलोड कैसे करे
बहुत आसान है यहाँ बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते चलिए-
- Tik Tok App खोलें
- उस वीडियो को Search (Browse) करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
- मोबाइल की बीच स्क्रीन पर ज्यादा देर तक Press करे।
- तीन तरह के Option आपको मिलेंगे जिसमे save Video Option को चुने।
- अब यह वीडियो आपकी Gallery में Save हो चुकी है।
Without Watermark टिकटॉक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे
अगर आप चाहते है कि टिक टॉक की वीडियो बगैर branding डाउनलोड हो तो यह Steps follow करे –
- यहाँ क्लिक करे
- जिस टिकटोक वीडियो डाउनलोड करना है उसका Url बॉक्स में Paste करे और Download बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी वीडियो डाउनलोड हो चुकी है।
आख़िरकार
आप Tik Tok से वीडियो डाउनलोड कैसे करे के बारे में जान गए है ऐसी ही latest टिकटॉक tricks और tutorials के लिए हमें कमेंट लिख सकते है हम आपको उत्तर जरूर देंगे। यह जानकारी उपयोगी साबित हुई हो तो कृपया इसे शेयर अवश्य करे।