कंट्रोल पैनल (Control Panel) इसे Short में C Panel भी कहते है दरअसल यह कंप्यूटर का समस्त Setting ही होता है जहाँ से आप अपने कंप्यूटर को Control कर सकते है इसमें ढेरों विकल्प होते है जैसे आप अपने कंप्यूटर का वर्शन, स्पीड, कीबोर्ड सेटिंग, माउस सेटिंग, स्क्रीन सेटिंग इत्यादि कर सकते है इस स्क्रीनशॉट में देखे इसके समस्त फीचर्स-

इसके कुछ मुख्य फीचर-
1. डिवाइस मैनेजर: इसमें आप कंप्यूटर के Internal Hardware और Software को आपस में जोड़ते हो।
2. Security: इस सेक्शन के माध्यम से आप कंप्यूटर के सुरक्षा की देख रेख या सुरक्षा बढ़ा सकते हो।
3. Firewalls: यह आपके कंप्यूटर की सुरक्षा के दृस्टि से मुख्य भूमिका निभाते है।
4. Windows Default Antivirus: अगर आपको नहीं पता है आपको बता देता हूँ कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट की ओर से Default Antivirus आता है जो आपके कंप्यूटर के सुरक्षा कर सकता है लेकिन इसके आलावा भी आपको एक एंटीवायरस का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि Deafult Antivirus में आपको कम फीचर मिलते है।
5. Printers: C Panel में जाकर आप नए प्रिंटर कंप्यूटर में स्थापित कर सकते हो या पहले मौजूद प्रिंटर को मैनेज कर सकते हो, साथ ही प्रिंटर की समस्त सेटिंग में बदलाब भी कर सकते हो।
6. Fonts: इस विकल्प से आप अपने कंप्यूटर में Fonts Change कर सकते हो जो आपके कंप्यूटर का लुक ही बदल देंगे।
ऐसे सैकङों Control panel features पाए जाते है जिन्हे मैं ऊपर इमेज में दिखा दिया है।