Best Free Blogging Platform नए ब्लॉगर के लिए 2022 में

अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते है तब आपको चाहिए एक website platform जहां पर आप अपनी वेबसाइट बना सकते है बिना किसी कोडिंग नॉलेज, Top 5 Blogging Platform For Blog.

टॉप 5 फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म

Blogger

यह गूगल का फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिस पर Lifetime Blog Host किया जा सकता है यह .blogspot.com Domain के साथ आता है मतलब यदि आप एक free blog बनाते है तो आपकी ब्लॉग का नाम example.blogspot.com होगा लेकिन यदि आप चाहे तो example.com नाम से Blog Create कर सकते है इसके लिए आपको .Com Domain Purchase करना पड़ेगा।

ब्लॉगर Google के server पर work करता है इसलिए आपका blog एक दम Secure है और इसकी Loading Speed काफी अच्छी होती है मतलब आपके blog/website का loading performance बेहतर रहेगा, लेकिन ब्लॉगर के साथ समस्या यह है कि इसमें आपको Limited Features ही मिलते है But आप एक Free Blogger Template के साथ अच्छा blog डिजाइन कर सकते है।

Wix.com

Wix एक Free और Premium blogging/website Creator Platform है, इस साइट बहुत शानदार तरीके से अपना बिज़नेस ग्रो किया है आप इसका Free Version इस्तेमाल करके एक blog बना सकते है यदि आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने की इक्छा रखते है तब आपको Wix Premium service का उपयोग करना चाहिए।

यह User Friendly platform है जिसे कोई भी इंटरनेट की थोड़ी समझ रखने वाला इंसान आसानी से Drag & Drop करके वेबसाइट बना सकता है परन्तु इसमें भी आपको blogger की तरह Limited Options मिलते है।

WordPress.org

यदि आप सच में वेबसाइट बनाने का सोच रहे है और उससे पैसे भी कमाना चाहते है साथ में website का Full Control आपके हाँथ में ही रहे आप स्वयं इसके मालिक हो तब तो आपको wordpress.org पर ही जाना चाहिए। इस पर वेबसाइट बनाने के लिए निचे दी गयी Steps को Follow करे-

  • सबसे पहले एक Hosting Buy करे क्योंकि Without Hosting आप WordPress.org पर website create नहीं कर सकते हो।
  • जैसे ही आप Hosting Buy करते है आपको Hosting Provider की तरफ से Cpanel Login Details प्रदान की जाती है जिसमे आप WordPress install कर सकते है।

आपको इंटरनेट पर Free WordPress Tutorials मिल जायेगा आप आसानी से सीख सकते है और अच्छी वेबसाइट Run कर सकते है।

Narbariya.com

कोई ऐसी चीज़ जिसे आप प्रकाशित करना चाहते है, हम आपको यह अवसर प्रदान करते है, हमें अपनी सामग्री भेजे।

Narbariya.com का मानना है की प्रत्येक व्यक्ति में बहुत सम्भावनाये होती है, खासतौर पर यह मंच युवाओं के लिए अपने विचारों को प्रस्तुत करने हेतु है, उम्र की कोई सीमा नहीं है।

आप किसी भी ऐसे विषय पर लिख सकते है, जिससे भारतीयों को किसी भी प्रकार से लाभ हो सकता है, हम आपकी सामग्री को आपके नाम और जानकारी के साथ इस Hindi Me Jankari प्लेटफार्म पर पब्लिश करेंगे।

Joomla

आप ऊपर बताये गए किसी भी platform पर work कर सकते है लेकिन यदि आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है तो आपको WordPress.org पर जाना चाहिए।

Leave a Comment