Thursday, January 23, 2025

एडसेंस खाता निष्क्रिय होने से कैसे रोके ?

15 कारण जिनसे आपका गूगल एडसेंस खाता निष्क्रिय हो सकता है-

1. नए प्रकाशक इनकम के लालच में अपनी ही वेबसाइट पर लगे विज्ञापनों पर क्लिक करते है।

2. वेबसाइट में ऐसे स्थानों पर विज्ञापन लगाना जहाँ पर विज्ञापन पर क्लिक होता ही है।

3. इमेज या क्लिक के ऊपर या नीचे विज्ञापन लगाना।

4. 404 पेज, Terms & Conditions, Privacy Policy, About us, Contact Us जैसे पेजों पर विज्ञापन लगाना।

5. गूगल एडसेंस पॉलिसी का उंलघन करना।

6. कॉपी पेस्ट या चुरा कर कॉपीराइट आर्टिकल लिखना या इमेज इस्तेमाल करना।

7. एक से अधिक एडसेंस खाते बनाना एक ही व्यक्ति के नाम से।

8. ईमेल माध्यम से विज्ञापनों को भेजना।

9. सोशल मीडिया पर विज्ञापन कोड साझा करना।

10. रोबोटिक्स एवं बोट्स के माध्यम से ट्रैफिक हासिल करना एवं विज्ञापन पर क्लिक करवाना।

11. किसी पेज पर जरुरत से अधिक विज्ञापन लगाना।

12. ख़राब उपयोगकर्ता अनुभव वाले विज्ञापन वेबसाइट पर लगाना।

13. Pop Under Ads का इस्तेमाल करना।

14. एडल्ट, उत्तेजनाजनक, हानिकारक एवं भेदभाव जैसे आर्टिकल लिखना या सामग्री बनाना।

15. ऐसी भाषा में सामग्री बनाना जिसे गूगल एडसेंस अनुमति नहीं देता है।

अगर इन बिंदुओं का पूर्णतः पालन किया जाये तो आपका गूगल एडसेंस खाता कभी भी निष्क्रिय नहीं होगा, एवं लगातार मेहनत करते रहे और आपकी इनकम में भी वृद्धि होगी।

एडसेंस खाता निष्क्रिय होने के बाद क्या करे ?

अगर आपको एडसेंस खाता निष्क्रिय का ईमेल मिला है तब आपको इन टिप्स का इस्तेमाल करना चाहिए –

1. सबसे पहले ईमेल को ध्यान से पढ़े उसमे आपको एडसेंस खाता निष्क्रिय होने के कारण भी बताये जाते है।
2. सभी कारण को अपनी वेबसाइट पर जाँचे और वेबसाइट को एडसेंस पॉलिसी के अनुकूल बनाये।
3. अब एडसेंस लॉगिन कीजिये फिर आपको Adsense Disabled Message के पेज पर Redirect किया जायेगा।
4. उस पेज में Disabled Account Faqs पर क्लिक करे।
5. उसके बाद AdSense account recovery appeal form पर क्लिक करे।
6. Account Information और publisher id जैसी जरुरी जानकारी के साथ एडसेंस से अपने खाते को पुनः सक्रीय करने हेतु अपील करे।
7. उसके बाद From Submit कर दीजिये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles