Accountancy in hindi Class By Pratap Sir – Watch Full Video Playlist. यहां हमने आपके लिए कुछ लेखाशास्त्र वीडियो लेक्चर को यूट्यूब से एम्बेड किया है ताकि आप आसानी से Accounting Concept एकाउंटिंग सीखें इन हिंदी।
Accounting क्या हैं ?
सरल शब्दों में लेखांकन का आशय वित्तीय लेन देनों को क्रमबद्व रूप में लेखाबद्व करने, उनका वर्गीकरण करने, सारांश तैयार करने एवं उनको इस प्रकार प्रस्तुत करने से है, जिससे उनका विश्लेषण व निर्वचन हो सके। लेखांकन में सारांश का अर्थ तलपट बनाने से है और विश्लेषण व निर्वचन का आधार अन्तिम खाते होते है, जिनके अन्र्तगत व्यापार खाता, लाभ-हानि खाता तथा चिटटा/स्थिति विवरण या तुलन पत्र तैयार किये जाते है।
लेखांकन की विशेषताएँ क्या है ?
- लेखांकन व्यवसायिक सौदों के लिखने और वर्गीकृत करने की कला है ।
- विश्लेषण एवं निर्वचन की सूचना उन व्यक्तियों को सम्प्रेषित की जानी चाहिए जिन्हें इनके आधार पर निष्कर्ष या परिणाम निकालने हैं या निर्णय लेने हैं।
- यह सारांश लिखने, विश्लेषण और निर्वचन करने की कला है।
- सौदे मुद्रा में व्यक्त किये जाते हैं।
- ये लेन-देन पूर्ण या आंशिक रूप से वित्तीय प्रकृति के होते हैं ।
लेखांकन के प्रकार क्या है ?
- वित्तीय लेखांकन (Financial Accounting)
- लागत लेखांकन (Cost Accounting)
- प्रबंध लेखांकन (Management Accounting)

















Accountancy in hindi Class By Pratap Sir.
- लेखांकन के लाभ क्या है ?
- लेखांकन के कार्य क्या है ?
- लेखांकन के उद्देश्य क्या है ?
- उद्देश्य के आधार पर लेखांकन के प्रकार क्या है ?
- Golden Rules Of Accounting क्या है ?
- सम्पत्तियाँ (Assets) क्या है ?
- पूँजी (Capital) क्या है ?
- लेनदार (Creditor) क्या है ?
- देनदार (Debtor) क्या है ?
- खर्च (Expenditure) क्या है ?
- व्यय (Expenses) क्या है ?
- Goods क्या है ?
- आय (Income) क्या है ?
- आगम (Revenue) क्या है ?
- दायित्व (Liabilities) क्या है ?
- Prepaid Expense क्या है ?
- Accrued Income क्या है ?
- Good Will क्या है ?
- Patent Right क्या है ?
- Mortgage Loan क्या है ?
- Bank Overdraft क्या है ?
- लेखांकन विज्ञान है अथवा कला ?
- कर लेखांकन (Tax Accounting) क्या है ?
- सरकारी लेखांकन (Government Accounting ) क्या है ?
- सामाजिक लेखांकन (Social Accounting ) क्या है ?
- मानव संसाधन लेखांकन (Human Resource Accounting )क्या है ?
- लेखांकन में लेखांकन के विभिन्न कदम (Steps) क्या है ?
Sir m aapki class lekr bahut khush hu sir bahut achha smjh m aa rha h
Sir bahut achha pdate ho
Sir bahut achha pdate ho aap
Sir mujhe b.com final or second bhe padni h
Nice 👍 teaching sir
[email protected] 12th ka class kab sa start hoga
Hay I am Kuna l