अगर आप उन छात्रों में से हैं जो जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़े होकर नौकरी करना चाहते हैं तो आप आईटीआई को चुन सकते हैं। आईटीआई यानि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान। आईटीआई से कोर्स करने के बाद आप जहां सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी कर पाएंगे तो वही छोटा ही सही लेकिन खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं। आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों के लिए बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां भी निकलती है। आईटीआई से किसी विशेष ट्रेड से ही अपना डिप्लोमा करना पड़ता है। चलिए आपको बताते हैं कि आईटीआई से कौन कौन सा डिप्लोमा किया जा सकता है।
आईटीआई से किए जाने वाले ट्रेड या कोर्स
आर्किटेक्चरल असिस्टेंट
बेसिक कॉस्मेटोलोजी
कमर्शियल आर्ट
कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग मेन्टेंनेंस
कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
डिजिटल फोटोग्राफर
ड्रेस मेकिंग
इलेक्ट्रिशियन
इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक
फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी
फिटर
फूड एंड वेवरेज सर्विस असिस्टेंट
फूड प्रोडक्शन
जनरल कारपेंटर
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर
इन्फॉरमेशन एंड कम्यूनियकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेंस
इन्स्ट्रूमेंट मैकेनिक
इंटीरियर डिज़ाइन एंड डेकोरेशन
मैकेनिस्ट
मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग
मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर
मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक
मैकेनिक डीज़ल
मैकेनिक मोटरसाइकिल
पलम्बर
रेफरीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग
सिलाई टेक्नोलॉजी
स्टेनोग्राफर एंड सेक्रिटेरियल असिस्टेंट
टेक्सटाइल डिज़ाइनिंग
टूल एंड डाई मेकर
वेल्डर
वायरमैन
रूचि, योग्यता के आधार पर ही चुनें ट्रेड
जी हां…इस बात का ध्यान रखें कि चाहे कोई भी कोर्स चुनें लेकिन वो आपकी रूचि और योग्यता के आधार पर होना ज़रूरी है। अगर रूचि के मुताबिक कोर्स चुनेंगे तो अपना बेस्ट दे पाएंगे जो आपके लिए आगे कामयाबी के रास्ते खोलेगा।
2016 से 8वीं पास आईटीआई को 10वीं का सर्टिफिकेट और 10 वीं पास करने के बाद आईटीआई करने पर 12वीं का सर्टिफिकेट दिया जाने लगा है। यही कारण है कि अब छात्रों का इस ओर ज्यादा ध्यान आकर्षित होने लगा है।
आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया
आईटीआई में दाखिला चाहिए तो फॉर्म भरकर जमा करना होगा। हर साल जुलाई महीने में ये फॉर्म निकलते हैं। किसी भी आईटीआई संस्थान से ये फॉम लिया जा सकता है। हालांकि दाखिला मेरिट के आधार पर होता है। वही डिप्लोमा करने के बाद नौकरियों के ढेरों विकल्प आपके सामने होंगे।